RRB Paramedical Recruitment 2024 | रेलवे आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2025 

Rrb Paramedical Recruitment 2024 : रेलवे भर्ती बोर्ड यानी की RRB ने पैरामेडिकल स्टाफ के लिए 434 पदों पर भर्ती  आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है तथा इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।रेलवे भर्ती बोर्ड के आवेदन 9 अगस्त 2025 से शुरू हो गए हैं और उम्मीदवार 8 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। 

Rrb Paramedical Recruitment 2024
श्रेणीविवरण
भर्ती बोर्डरेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
भर्ती का नामपैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2025
कुल पद434
आवेदन प्रारंभ9 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि8 सितंबर 2025
आयु सीमा18 से 40 वर्ष (नियम अनुसार छूट)
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, चिकित्सा परीक्षण
आवेदन शुल्कसामान्य/OBC/EWS – ₹500महिला (सभी श्रेणी) – ₹250SC/ST/OBC – ₹250
शुल्क वापसीसामान्य/OBC – ₹400अन्य – ₹250
पद अनुसार योग्यताविभिन्न पदों के लिए संबंधित डिग्री/डिप्लोमा (जैसा कि नोटिफिकेशन में)
आधिकारिक वेबसाइटrrb.gov.in

रेलवे आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ अधिसूचना 2025 Age Limit

 Rrb Paramedical Recruitment 2024 मे न्यूनतम आयु 18 वर्ष अधिकतम आयु 40 वर्ष आरआरबी द्वारा पैरामेडिकल स्टाफ के पदों में आयु में छूट भी दी जाती है।

न्यूनतम आयुअधिकतम आयुआयु में छूट
18 वर्ष40 वर्षRRB नियम अनुसार

आवेदन प्रोसेस

जो भी व्यक्ति रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी (Rrb Paramedical Recruitment 2024) के पदों के लिए आवेदन करना चाहता है वह 8 सितंबर 2025 से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके लिए उसको सर्वप्रथम हमारे दिए हुए लिंक के माध्यम से आरआरबी की एप्लीकेशन फॉर्म की  वेबसाइट पर जाना होगा।

अब आपको अपनी पूरी जानकारी Rrb Paramedical Recruitment 2024 FORM में भरनी है । और अपने दस्तावेज अपलोड कर कर उसको सबमिट करना है और फिर अपना पेमेंट करना है। और इस तरह आपको अपना आवेदन प्रपत्र 8 सितंबर 2025 से पहले भर लेना है और इसकी हार्ड कॉपी निकाल लेनी है।

आरआरबी भर्ती बोर्ड चयन प्रक्रिया

Rrb Paramedical Recruitment 2024 भर्ती बोर्ड चयन प्रक्रिया तीन चरणों मे सम्पन्न होगी जो इस प्रकार है ।

  •  लिखित परीक्षा
  •  दस्तावेज सत्यापन
  •  चिकित्सा परीक्षण

 Rrb Paramedical Recruitment 2024 : पद अनुसार योग्यता

  • फार्मासिस्ट प्रवेश ग्रेड के लिए फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए
  • नर्सिंग अधीक्षक के लिए GNM या बीएससी नर्सिंग होना चाहिए।
  • LAB सहायक ग्रेड सेकंड के पदों के लिए मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा डीएमएलटी होना चाहिए।
  • ईसीजी टेक्नीशियन के पदों के लिए एक प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी और कार्डियोलॉजी या फिर कार्डियोलॉजी टेक्नीशियन या फिर कार्डियोलॉजी तकनीककी में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
  • डायलिसिस टेक्निशियन के पदों के लिए बीएससी और हीमोडायलिसिस में डिप्लोमा होना चाहिए।
  • स्वास्थ्य मलेरिया निरीक्षक ग्रेड सेकंड के पदों के लिए रसायन विज्ञान के साथ बीएससी स्वास्थ्य और स्वच्छता निरीक्षक में 1 वर्ष डिप्लोमा होना चाहिए।
  • रेडियोग्राफर एवं एक्स रे तकनीशियन के पदों के लिए रेडियोग्राफी और एक-रे टेक्नीशियन या फिर रेडियो डायग्नोसिस टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिए।
पदयोग्यता
फार्मासिस्ट प्रवेश ग्रेडफार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा
नर्सिंग अधीक्षकGNM या B.Sc नर्सिंग
LAB सहायक ग्रेड-IIमेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी (DMLT) डिप्लोमा
ECG टेक्नीशियनप्रयोगशाला प्रौद्योगिकी और कार्डियोलॉजी में डिग्री/डिप्लोमा
डायलिसिस टेक्निशियनB.Sc और हीमोडायलिसिस डिप्लोमा
स्वास्थ्य मलेरिया निरीक्षक ग्रेड-IIB.Sc (रसायन विज्ञान) और स्वास्थ्य व स्वच्छता निरीक्षक डिप्लोमा
रेडियोग्राफर/एक्स-रे टेक्नीशियनरेडियोग्राफी/रेडियो डायग्नोसिस टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा

रेलवे आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ में कुल पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या
434

आवेदन शुल्क संबंधी जानकारी

सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए ₹500 अन्य सभी श्रेणी की महिलाओं के लिए 250 रुपए एससी/एसटी ओबीसी के लिए 250 रूपए शुल्क है।

श्रेणीशुल्क
सामान्य/OBC/EWS₹500
महिला (सभी श्रेणी)₹250
SC/ST/OBC₹250

शुल्क वापसी संबंधी जानकारी

सामान्य ओबीसी के ₹400 वापस कर दिए जाएंगे और अन्य उम्मीदवारों के 250 रुपए चरण 1 की परीक्षा में उपस्थित होने के बाद बैंक खाते में वापस कर दिए जाएंगे।

श्रेणीवापस की जाने वाली राशि
सामान्य/OBC₹400
अन्य उम्मीदवार₹250

Important Links

Other Schemes

सरकारी भर्तियो की लिस्ट

Leave a Comment