Rpsc Assistant Statistical Officer Vacancy 2025 : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आर्थिक व सांख्यिकी विभाग के लिए 43 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे । वर्तमान में शुद्ध पत्र अधिसूचना जारी करके 28 जुलाई 2025 को अनुसूचित क्षेत्र एवं गैर अनुसूचित क्षेत्र के पदों में 50% से अधिक की वृद्धि करके गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 31 से पद 51 कर दिए गए हैं । और इसी प्रकार अनुसूचित क्षेत्र के पदों में भी वृद्धि करके 12 से 13 कर दिए गए हैं।
इस प्रकार आरपीएससी मैं इस भर्ती में पदों की संख्या 43 से 64 कर दी है। तथा फार्म रिओपन कर दिए गए हैं ताकि आप दोबारा से नए पदों के लिए फॉर्म भर सके। ऑनलाइन आवेदन करने की दिनांक 30 जुलाई 2025 से 13 अगस्त 2025 को रात्रि 12: 00 तक रखी गई है इसके बाद लिंक निष्क्रिय कर दिया जाएगा। नए जारी किए गए शुद्धि पत्र के अनुसार अभ्यर्थियों के लिए आयु गणना का आधार नियम अनुसार 1 जनवरी 2026 रखा जाएगा या 1 जनवरी 2026 के आधार पर उनकी आयु गणना की जाएगी।
विवरण
जानकारी
भर्ती संस्था
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)
पद का नाम
सहायक सांख्यिकी अधिकारी (ASO)
विभाग
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग
कुल पद
64 पद (43 से बढ़ाकर 64)
गैर-अनुसूचित क्षेत्र
51 पद
अनुसूचित क्षेत्र
13 पद
वेतनमान
पे मैट्रिक्स लेवल 11, ग्रेड पे ₹4200/-
आवेदन की स्थिति
फॉर्म पुनः ओपन
आवेदन प्रारंभ तिथि
30 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि
13 अगस्त 2025 (रात्रि 12:00 बजे तक)
आयु गणना की तिथि
1 जनवरी 2026
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन, मेडिकल
ऑनलाइन आवेदन
Rpsc Assistant Statistical Officer Vacancy 2025 : के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए राजस्थान के अभ्यर्थियों को वह समस्त अभ्यर्थियों को राजस्थान सिंगल साइन ऑन (SSO) के माध्यम से सिटीजन एप्स के माध्यम से रिक्रूटमेंट पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करके आवेदन करना होगा।
इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी एक एसएसओ आईडी बनानी होगी अगर आपकी एसएसओ आईडी नहीं बनी हुई है ,तो SSO.RAJASTHAN.GOV.IN पर जाकर आप अपनी एसएसओ आईडी का रजिस्ट्रेशन कर ले । और अपनी SSO प्रोफाइल में अपनी सारी आधिकारिक जानकारी आधार कार्ड ,जनआधार कार्ड आदि से वेरीफाइड जानकारी ही भरे और ध्यान रहे स्पेलिंग मिस्टेक ना हो।
अब एसएसओ आईडी बनने के बाद आपको सिटीजन ऐप्स में यानी की g2c में रिक्रूटमेंट पोर्टल पर क्लिक करके वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना है। इसमें आपको अपना नाम ,अपने पिता का नाम ,जन्मतिथि ,लिंग ,सेकेंडरी और उसके समकक्ष परीक्षा और आधार कार्ड का विवरण आदि दर्ज करना है । और अपने सभी दस्तावेज अपलोड करने हैं।
जिन अभ्यर्थियों का वन टाइम रजिस्ट्रेशन हो रखा है उनको अपने वन टाइम रजिस्ट्रेशन को दोबारा केवाईसी करना है ,यानी कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन दोबारा वेरीफाई हो रहा है। उसमें आपको अपना फोटो और साइन अपलोड करके उसको सबमिट करना है। यह 1 साल के लिए होता है।
इसके बाद आप दी गई संबंधित भर्ती को रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर क्लिक करें और उसे भर्ती का एप्लीकेशन फॉर्म आपके सामने खुलकर आएगा।
उसे फॉर्म में अपनी सभी जानकारी OTR से ऑटोमेटिक आ जाएगी कुछ जानकारी छूटे तो आप मैन्युअल भर के कंफर्म करें।
OTR करने से पूर्व अपने आधार कार्ड के फोटो को अपडेट कर ले और अपडेटेड फोटो के हिसाब से ही अपना आवेदन पत्र भरें और अपना अपडेटेड फोटो या लेटेस्ट फोटो ही अपने आवेदन पत्र में अपलोड करें।
सभी जानकारी नियम अनुसार भरने के बाद अंतिम रूप से कंफर्म करके अपना आवेदन सबमिट करें और इसमें आपको कोई भी। फीस पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं है ,आपकी फीस एक बार केवल वन टाइम रजिस्ट्रेशन के समय ही लगेगी।
अब अपने आवेदन पत्र को भरकर सबमिट करने के बाद इसकी हार्ड कॉपी या प्रिंटआउट निकालना और अपने वेबसाइट के एग्जाम – डेशबोर्ड पर। आयोग द्वारा जारी की जाने वाली सभी जानकारी के लिए नियमित रूप से एक्टिव रहे।
अभ्यर्थियों के लिए जरूरी निर्देश
बिंदु
विवरण
आवेदन मोड
ऑनलाइन (SSO ID + OTR के माध्यम से)
OTR के बाद 2 परीक्षाओं में अनुपस्थित
आपकी आवेदन सुविधा ब्लॉक हो जाएगी
अनब्लॉक शुल्क (पहली बार)
₹750/-
अनब्लॉक शुल्क (फिर से ब्लॉक होने पर)
₹1500/-
परीक्षा में शामिल न हो पाने पर
आवेदन को समय रहते Withdraw करें
जो भी राजस्थान के अभ्यर्थी या इस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी जो OTR के माध्यम से अपना एग्जाम देने वाले हैं। वह एक बार यह पंजीकरण शुल्क देने के पश्चात अपना OTR करने के पश्चात यदि ऑनलाइन आवेदन भरकर दो से अधिक भर्ती परीक्षाओं में उपस्थित नहीं होते हैं । तो उनकी ऑनलाइन आवेदन की जो फैसिलिटी है वह ब्लॉक कर दी जाएगी।
वन टाइम रजिस्ट्रेशन को पुन चालू करने के लिए अभ्यर्थियों को उसी साल 750 रुपए का अतिरिक्त भुगतान करके अपने वन टाइम रजिस्ट्रेशन को अनब्लॉक करना होगा।
यदि फिर भी दोबारा वही स्थिति रही और आपका वन टाइम रजिस्ट्रेशन फिर से ब्लॉक हुआ तो इसके बाद आपको ₹1500 का भुगतान देकर उसको चालू करवाना होगा।
यदि कोई आवेदक किसी कारणवश परीक्षा में उपस्थित होने का इच्छुक नहीं है या नहीं हो पता है । तो उसे इससे पूर्व आयोग द्वारा दिए जाने वाले आवेदन फार्म withdraw के अवसर का उपयोग करके अपना आवेदन फार्म withdraw कर लेना चाहिए । नहीं तो उसका वन टाइम रजिस्ट्रेशन इसी तरह प्रतिबंधित होता रहेगा और उसे अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा।
ASO भर्ती सैलरी
Rpsc Assistant Statistical Officer Vacancy 2025 पे स्केल की बात की जाए तो मैट्रिक्स लेवल 11 ग्रेड पे 4200 एप्लीकेबल होगा।
पद विवरण
वर्ग
पद
सामान्य (GEN)
12
अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST)
10/7
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
11
अति पिछड़ा वर्ग (MBC)
6
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)
5
Rpsc Assistant Statistical Officer Vacancy 2025 : सांख्यिकी विभाग की इस भर्ती में कुल पद 64 रखे गए हैं जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 51 पद अनुसूचित क्षेत्र के 13 पद ।और इसमें भी गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए सामान्य वर्ग के 12 ,अनुसूचित जनजाति के साथ अनुसूचित जाति के 10 और ओबीसी के लिए 11 पद MBC के लिए 6 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 5 पद निर्धारित किए गए हैं ।इसी तरह से अनुसूचित क्षेत्र में सामान्य वर्ग के लिए 1 पद एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 12 पद रखे गए हैं।
वर्ग
पद
सामान्य (GEN)
1
अनुसूचित जनजाति (ST)
12
एजुकेशन क्वालीफिकेशन
आवश्यकता
विवरण
शैक्षणिक योग्यता
गणित / सांख्यिकी / अर्थशास्त्र / वाणिज्य में मास्टर डिग्री या सेकंड क्लास मास्टर डिग्री + सांख्यिकी में 1 वर्ष का डिप्लोमा
कंप्यूटर योग्यता
RSCIT या समकक्ष
Rpsc Assistant Statistical Officer Vacancy 2025 भर्ती के लिए आपको गणित, सांख्यिकी, अर्थशास्त्र, वाणिज्य में इनमें से किसी भी विषय के एक सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री या सेकंड क्लास मास्टर डिग्री और सांख्यिकी में 1 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी के पास RSCIT प्रमाण पत्र होना आवश्यक है या इसके समकक्ष कंप्यूटर में कोई डिग्री हो ।
Rpsc Assistant Statistical Officer Vacancy 2025 चयन प्रक्रिया
सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती (Rpsc Assistant Statistical Officer Vacancy 2025) में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन , मेडिकल के आधार पर किया जाएगा।
आयु सीमा
वर्ग
न्यूनतम
अधिकतम
सामान्य वर्ग
18 वर्ष
40 वर्ष
आयु में छूट
अधिकतम 3 वर्ष (अतिरिक्त), आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट
राजस्थान सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती में लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 40 वर्ष वह न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी है और इसमें आयु गणना का 1 जनवरी 2026 को आधार माना है और आयु में अधिकतम छूट 3 वर्ष की दी गई है जो की अतिरिक्त छूट है इसके अतिरिक्त आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
वन टाइम रजिस्ट्रेशन पेमेंट
वर्ग
शुल्क
सामान्य / अन्य राज्य
₹600/-
OBC / MBC / EWS / SC / ST / सहरिया
₹400/-
दिव्यांग जन
₹400/-
सामान्य वर्ग और आउट आफ राजस्थान के अभ्यर्थियों के लिए ₹600 का शुल्क
अन्य पिछड़ा अति पिछड़ा और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग अनुसूचित जाति जनजाति और सहरिया क्षेत्र के लोगों के लिए ₹400 का शुल्क
सभी दिव्यांग जन अभ्यर्थियों के लिए ₹400 का शुल्क शुल्क माध्यम
ऑनलाइन मोड यूपीआई नेट बैंकिंग क्रेडिट डेबिट कार्ड आदि से कर सकते हैं।