Professor And Coach School Education Examination 2024 : माध्यमिक शिक्षा विभाग ने Professor And Coach School Education Examination 2024 जिसके अंतर्गत इंग्लिश विषय के लिए आयोग द्वारा Question Paper I And Question Paper Ii के लिए लिखित परीक्षा जो की Objective Type थी वह 23 जून 2025 से 24 जून 2025 को आयोजित की गई थी ।
उपरोक्त प्राध्यापक एवं स्कूल कोच प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए और दोनों प्रश्न पत्रों की परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों के लिए Roll Number Wise विज्ञापित पदों के विरुद्ध पात्रता की जांच हेतु विचारणीय सूची मे यानी कि “Provisional List Of Candidates For Eligibility Checking” अस्थाई रूप से सम्मिलित किया गया है।

Process : Professor And Coach School Education Examination 2024
उक्त सूची से संबंधित निर्देश यह है कि यह सूची चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की Eligibility सुनिश्चित किए जाने के क्रम में केवल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के उद्देश्य से तथा यह चयन सूची वरीयता सूची नहीं है । अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची परिणाम संबंधित विभाग माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा Document Verification कराए जाने के पश्चात आयोग द्वारा जारी की जाएगी ।
उपरोक्त विचारणीय सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित किए गए सभी अभ्यर्थियों को Inform किया जाता है । कि वह अपनी SSO ID के माध्यम से Recruitment Portal पर My Recruitment में Detailed Form Cum Scrutiny पर Apply Now का चयन कर अपना विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन भरें ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र भरने हेतु ,आयोग द्वारा दिनांक 26 अगस्त 2025 से 1 सितंबर 2025 रात्रि 12: 00 बजे तक लिंक खोला जाएगा । इस क्रम में यह सूचना भी है की विस्तृत आवेदन पत्र और दस्तावेजों की जांच संबंधित विभाग द्वारा ही की जाएगी यानी कि Secondary Education Department द्वारा
Professor And Coach जरूरी निर्देश
इस प्रकार अभ्यर्थियों से निवेदन है कि Professor And Coach School Education Examination 2024 आवेदन पत्र भरने व सबमिट करने के बाद उसको प्रिंट कर के दो प्रतियों में अपने पास प्रिंट संभाल कर रखें ।
इस संदर्भ में माध्यमिक शिक्षा विभाग की सूचना के अनुसार तय दिनांक व समय व स्थान पर विस्तृत आवेदन पत्र जो कि दो प्रतियों में समस्त मूल दस्तावेजों के साथ स्वयं सत्यापित (Self-Attested) प्रति सहित उपस्थित होए।
इस संदर्भ में संबंधित विभाग द्वारा ही उचित माध्यम से अभ्यर्थियों का Document Verification करने की कार्यवाही व इससे संबंधित सूचना संपादित की जाएगी । और लोक सेवा आयोग द्वारा अलग से कोई सूचना व्यक्ति को प्रेषित नहीं की जाएगी।
Professor And Coach School Education Examination 2024 में उक्त विषय अंग्रेजी में दस्तावेज सत्यापन हेतु निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों को अपात्र मानते हुए परिणाम में विचारीत नहीं किया जाएगा।
अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों नियमों के अनुसार की जाएगी , सभी शर्तें पूर्ण नहीं होने पर अभ्यर्थियों की पात्रता रद्द कर दी जाएगी
Cut Off Marks
कट ऑफ मार्क्स की बात की जाए तो General यानी अनरिजर्व्ड के Cut Off Marks जनरल में जनरल कोटा के अंतर्गत 282.97 और जनरल में Widow कोटा के अंतर्गत 234. 64 ओर Divorce Category के अंदर 278. 94 इसके अतिरिक्त SC यानी Scheduled Caste के 162.77 और ST शेड्यूल्ड ट्राइब कास्ट के 164.81 व ओबीसी Other Backward Caste के 184.30 व NBC के 192.39 वही EWS की 189. 0 कट ऑफ गई है
श्रेणी (Category) | उप-श्रेणी (Sub Category) | कट ऑफ मार्क्स |
---|---|---|
General (अनारक्षित) | General Quota | 282.97 |
General (अनारक्षित) | Widow Quota | 234.64 |
General (अनारक्षित) | Divorcee Quota | 278.94 |
SC (अनुसूचित जाति) | — | 162.77 |
ST (अनुसूचित जनजाति) | — | 164.81 |
OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) | — | 184.30 |
MBC (Most Backward Class / एनबीसी) | — | 192.39 |
EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) | — | 189.00 |
दिए गए पीडीएफ में P से तात्पर्य प्रोविजनल से है वह NA से तात्पर्य Candidate Not Available Due to Minimum Qualifying Marks as per Service Rules से है।
महत्वपूर्ण Links
Other Schemes
- Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana
- PM KUSUM Yojana
- Palanhar Yojana Rajasthan
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana