NIACL Apprentice Recruitment 2025 – 500 पद, Apply Online, Eligibility, Fees, Dates, Result

NIACL Apprentice Recruitment 2025 : New India Assurance Company Limited (NIACL) ने Apprentice के 500 पदों पर भर्ती के लिए Official Notification जारी किया है। Online Form 06 June 2025 से शुरू हो चुके हैं और 20 June 2025 तक Apply किया जा सकता है। अगर आप Insurance Sector में Career बनाना चाहते हैं, तो ये एक बेहतरीन मौका है।

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथि)

  • Application Start: 06-06-2025
  • Last Date Apply Online: 20-06-2025
  • Last Date Pay Fee: 20-06-2025
  • Admit Card: Exam से पहले उपलब्ध होगा
  • Exam Date: 26-06-2025
NIACL Apprentice Recruitment 2025

NIACL Apprentice Recruitment 2025 के लिए आवेदन 06 जून 2025 से शुरू होकर 20 जून 2025 तक चलेंगे। आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख भी 20 जून है। परीक्षा 26 जून 2025 को आयोजित होगी और एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले जारी कर दिए जाएंगे।

Application Fee (आवेदन शुल्क)

  • General / OBC / EWS: ₹944/-
  • SC / ST: ₹708/-
  • PH (Divyang): ₹472/-
  • All Category Female: ₹708/-

इस भर्ती में General, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को ₹944, SC/ST और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को ₹708 तथा PH उम्मीदवारों को ₹472 आवेदन शुल्क देना होगा। फीस का भुगतान केवल Online Mode से (Debit Card, Credit Card, Net Banking) किया जा सकता है।

Age Limit (आयु सीमा) – As on 01-06-2025

  • Minimum Age: 21 Years
  • Maximum Age: 30 Years
  • Age Relaxation: नियमों के अनुसार लागू होगा

NIACL Apprentice Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवार की उम्र 01 जून 2025 तक कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Vacancy Details (कुल पद)

Total Post: 500

Post NameTotal PostQualification
Apprentice500Bachelor Degree in Any Stream from a Recognized University in India

NIACL Apprentice Recruitment 2025 भर्ती में कुल 500 पद हैं। इन पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Bachelor Degree) होना आवश्यक है।

State Wise Vacancy Details (राज्यवार रिक्तियां)

State NameTotalState NameTotal
Uttar Pradesh23Bihar09
Jharkhand04Delhi37
Madhya Pradesh17Chhattisgarh07
Rajasthan19Himachal Pradesh01
Haryana05Punjab14
Uttarakhand12UT Pondicherry01
Tamil Nadu43Telangana13
Odisha11Kerala26
Andhra Pradesh16Maharashtra120
Arunachal Pradesh01Assam08
Manipur01Meghalaya01
Mizoram01Nagaland01
Tripura01Karnataka21
West Bengal20Gujarat33
Andaman & Nicobar01Sikkim01
Jammu & Kashmir01Chandigarh24
Lakshadweep01Goa01
Dadar & Nagar Haveli01Daman & Diu01

इन 500 पदों को राज्यवार बांटा गया है, जिनमें सबसे अधिक पद महाराष्ट्र (120) में हैं। इसके बाद तमिलनाडु (43), दिल्ली (37), गुजरात (33) और केरल (26) में ज्यादा अवसर हैं। बाकी पद विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वितरित हैं।

How to Apply (कैसे करें आवेदन)

  • Official Website पर जाएं
  • Registration करें और Login करें
  • Application Form भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें
  • Application Fee Online Pay करें
  • Final Submit करके Print Out लें

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें, फिर लॉगिन करके आवेदन पत्र भरें। आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें। अंत में फॉर्म को सबमिट करके उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Examination

NIACL Apprentice Recruitment 2025 चयन प्रक्रिया में पहले लिखित परीक्षा होगी। उसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Important Links

Other Schemes

सरकारी भर्तियो की लिस्ट

Leave a Comment