IOCL Western Region Recruitment 2025: इंडियन ऑयल वेस्टर्न रीजन में 405 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती शुरू

IOCL Western Region Recruitment 2025: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), वेस्टर्न रीजन ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती में कुल 405 पदों पर Technician, Trade और Graduate Apprentice के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त 2025 से शुरू होकर 15 सितंबर 2025 तक चलेगी।

IOCL Western Region Recruitment 2025 – Overview

IOCL Western Region Recruitment 2025
Recruitment OrganizationIndian Oil Corporation Limited (IOCL), Western Region
Post NameTechnician, Trade & Graduate Apprentice
Advt No.IOCL/MKTG/WR/APPR/2025
Total Vacancies405 Posts
Job LocationMaharashtra, Gujarat, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Goa, Dadra & Nagar Haveli, Daman and Diu
Mode of ApplyOnline
Last Date15 September 2025
Official Websiteiocl.com

भर्ती का संक्षिप्त विवरण

  • Recruitment Organization: Indian Oil Corporation Limited (IOCL), Western Region
  • Post Name: Technician, Trade & Graduate Apprentice
  • Advt No.: IOCL/MKTG/WR/APPR/2025
  • Total Vacancies: 405 Posts
  • Job Location: Maharashtra, Gujarat, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Goa, Dadra & Nagar Haveli, Daman and Diu
  • Mode of Apply: Online
  • Last Date: 15 September 2025
  • Official Website: iocl.com

IOCL Western Region Recruitment 2025 में आईटीआई, डिप्लोमा और ग्रैजुएट अभ्यर्थियों के लिए अवसर उपलब्ध हैं।

Vacancy Details (पदों का विवरण)

StateTechnician ApprenticeGraduate ApprenticeTrade Apprentice
Maharashtra4012019
Gujarat203514
Madhya Pradesh203514
Goa1057
Chhattisgarh1057
Dadra & Nagar Haveli1057
Daman and Diu1057

IOCL Western Region Recruitment 2025 मे कुल 405 पदों में महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश में सबसे अधिक अवसर उपलब्ध हैं जबकि गोवा, छत्तीसगढ़ और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए भी सीटें रखी गई हैं।

Application Fee

  • General/OBC/EWS: कोई शुल्क नहीं
  • SC/ST/PH: कोई शुल्क नहीं

इस भर्ती के लिए आवेदन पूरी तरह निशुल्क रखा गया है। सभी वर्ग के अभ्यर्थी बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकते हैं।

Age Limit

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 24 Years (as on 31 July 2025)

आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Educational Qualification

  • ITI Apprentice: संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए।
  • Diploma Apprentice: संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए।
  • Graduate Apprentice: संबंधित ट्रेड में ग्रेजुएशन डिग्री होना आवश्यक है।
Apprentice TypeQualification
ITI Apprenticeसंबंधित ट्रेड में ITI पास
Diploma Apprenticeसंबंधित ट्रेड में Diploma
Graduate Apprenticeसंबंधित ट्रेड में Graduation Degree

सभी उम्मीदवारों को संबंधित फील्ड में योग्य होना जरूरी है।

Selection Process

  • Merit List on the basis of Educational Qualification
  • Document Verification
  • Medical Examination

इस भर्ती में लिखित परीक्षा या इंटरव्यू का आयोजन नहीं होगा। चयन केवल मेरिट लिस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

How to Apply

  1. उम्मीदवार को IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाना होगा।
  2. Apprenticeship सेक्शन में जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना होगा।
  3. Apply Online पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  4. आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी।
  5. पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  6. आवेदन सबमिट करके प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।
IOCL Western Region Recruitment 2025 – Process
IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाएं
Apprenticeship सेक्शन में Official Notification पढ़ें
Apply Online पर क्लिक कर Registration करें
Application Form ध्यानपूर्वक भरें
Photo, Signature और जरूरी Documents Upload करें
Form Submit करके Print Out सुरक्षित रखें

Important Dates

  • Start Date to Apply Online: 16 August 2025
  • Last Date to Apply Online: 15 September 2025

Important Links

Other Schemes

सरकारी भर्तियो की लिस्ट

Leave a Comment