Cbse Tier 2 Result Announced :CBSE ने जूनियर असिस्टेंट और सुपरिंटेंडेंट परीक्षा 2025 की भर्ती कुल पद 212 के लिए Superintendent Tier-2 Result जारी कर दिया है। Central Board Of Secondary Education ने CBSE Tier-2 Exam , 20 April 2025 को आयोजित किया था । ओर इसके लिए इसका आवेदन 02 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक हुआ था। अब CBSE Superintendent Tier-2 Result 2025 जारी हो चुका है । जिसे आप Enrollment number / Registration number ओर Date of birth के माध्यम से Official portal पर Login करके हमारे द्वारा दिये गए निर्देशों के माध्यम से देख सकते है ।
Cbse Tier 2 Result Announced

Superintendent Post Overview
- अधीक्षक एक senior और supervisory level का पद होता है, जिसका काम किसी section या department में staff और daily work को manage करना होता है।
- वे अपने under काम करने वाले कर्मचारियों को task देते हैं, उनका work check करते हैं और ensure करते हैं कि सब कुछ time पर और सही तरीके से हो।
- उनकी मुख्य जिम्मेदारियों में office files और records (जैसे leave records और service records) का management शामिल है। वे ये भी देखते हैं कि सभी administrative processes rules के हिसाब से smooth तरीके से चलें।
- Superintendent अपने seniors को updated rules और regulations की सही जानकारी देते हैं, ताकि decision-making आसान हो। इसके अलावा वे budget preparation में help करते हैं और ensure करते हैं कि funds सही तरीके से खर्च हों।
- वे official communication जैसे reports और letters तैयार करते हैं और audit/inspection teams के साथ coordination रखते हैं, उनके questions का answer देते हैं।
- इस पद के लिए salary लगभग ₹35,400 से ₹1,12,400 per month होती है, जो government pay scale के अनुसार होती है।
Important Dates
CBSE Junior Assistant and Superintendent भर्ती के लिए आधिकारिक Notification Date – 30 December 2024 को जारी की गई है । ओर इसके Application form Start – 02 January 2025 को शुरू किए गए । बाद मे Online आवेदन ओर पेमेंट के लिए Last Date 31 January 2025 थी ।13 April 2025 Exam District Announce किए गए ।
18 April 2025 को Admit Card ओर 20 April 2025 को Exam Conduct किया गया । 29 April 2025 को Answer Key जारी व अंतिम Answer Key 14 May 2025 को जारी की गई । 10 May 2025 को Result Declare किया गया । Tier-2 Admit Card – 01 July 2025 को व Answer Key 17 July 2025 को जारी । Result Declared Date – 08 August 2025 को ।
घटना | तिथि |
---|---|
आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी | 30 दिसंबर 2024 |
आवेदन प्रारंभ | 02 जनवरी 2025 |
आवेदन व भुगतान की अंतिम तिथि | 31 जनवरी 2025 |
एग्जाम डिस्ट्रिक्ट जारी | 13 अप्रैल 2025 |
एडमिट कार्ड (Tier-1) | 18 अप्रैल 2025 |
Tier-1 परीक्षा तिथि | 20 अप्रैल 2025 |
उत्तर कुंजी जारी | 29 अप्रैल 2025 |
अंतिम उत्तर कुंजी जारी | 14 मई 2025 |
Tier-1 परिणाम घोषित | 10 मई 2025 |
Tier-2 एडमिट कार्ड जारी | 01 जुलाई 2025 |
Tier-2 उत्तर कुंजी जारी | 17 जुलाई 2025 |
Cbse Tier 2 Result Announced | 08 अगस्त 2025 |
योग्यता (CBSE Junior Assistant and Superintendent)
Junior Assistant
35 wpm(word per minute) की अँग्रेजी Typing Speed या फिर Hindi typing speed की बात करे तो 30 wpm (word per minute) ओर इसके साथ मे 10+ 2 pass होना चाहिए ।
Superintendent
- किसी recognized university से Bachelor’s degree हो जरूरी है ।
- कम से कम 3 years of Administrative experience होना चाहिए वो भी Educational institution मे ।
CBSE भर्ती Post Wise Vacancy Details
Post Name | Number of Post |
Junior Assistant | 70 |
Superintendent | 142 |
Total Post | 212 |
आवेदन फीस
General, OBC, EWS के लिए ₹ 800/-
SC, ST, PwBD Women के लिए निशुल्क
Cbse Tier 2 Result Announced Download ओर Check केसे करे
- CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
- होमपेज पर “Results” section ओर भर्ती परीक्षाए section पर जाये ।
- “Superintendent Tier-II Result 2025” शीर्षक वाला लिंक देखें
- लॉगिन पेज पर पहुँचने के लिए उस लिंक पर क्लिक करें।
- Enter your Registration/Roll Number and Date of Birth (ओर Password जो की आवेदन के समय उपयोग किया गया था)
- सबमिट करे ।
- result आपकी screen पर दिखाई देगा इसे download करे या Screenshot ले ले ।
चयन प्रक्रिया
- Written Examination
- Skill Test (for Junior Assistant)
- दस्तावेज़ सत्यापन
आयु सीमा
Junior Assistant के लिए न्यूनतम 18 ओर अधिकतम 27 वर्ष आयु सीमा रखी गयी है ।
Age Relaxation
सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट लागू है।
ALL Important Links
- Cbse Tier 2 Result Announced – Check Here
- Notice For Superintendent Tier-2 Result – Download Notice
- Official Website – Click Here
Other Schemes
- Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana
- PM KUSUM Yojana
- Palanhar Yojana Rajasthan
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana
- प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना
- Rajasthan Chief Minister Relief Fund – Medical Help
सरकारी भर्तियो की लिस्ट
- WB NEET 2025 Counselling का पहला Round Result जारी
- RRB Section Controller Recruitment 2025 – Apply Online
- RRC SR Apprentice Recruitment 2025 Notification, Apply Now
- IOCL Western Region Recruitment 2025
- पंजाब और सिंध बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर के 750 पदों पर भर्ती
- RPSC Junior Legal Officer Recruitment 2025
- IB Junior Intelligence Officer Grade II Online Form 2025
- पश्चिम मध्य रेलवे में 10वीं पास के लिए 2865 पदों पर भर्ती जारी- Apply Now