Bihar SHS Ophthalmic Assistant Recruitment 2025 बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के राज्य स्वास्थ्य समिति के नेत्र सहायक के पदों पर 220 पदों पर भर्ती की विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी है।
Bihar SHS ophthalmic Assistant Recruitment 2025 Overview
Bihar SHS Ophthalmic Assistant Recruitment 2025 में आवेदन 14 अगस्त 2025 से शुरू होकर 28 अगस्त 2025 तक अंतिम तिथि तक आवेदन हो सकते हैं।

भर्ती का नाम | Bihar SHS Ophthalmic Assistant Recruitment 2025 |
---|---|
विभाग | बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति (State Health Society, Bihar) |
पद का नाम | नेत्र सहायक (Ophthalmic Assistant) |
कुल पद | 220 |
आवेदन शुरू | 14 अगस्त 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 28 अगस्त 2025 |
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि | 28 अगस्त 2025 |
शैक्षणिक योग्यता | 12वीं (Biology/Maths) + ऑप्टोमेट्री में 2 वर्षीय डिप्लोमा |
या NPCB के अनुसार 2 वर्ष का प्रशिक्षण | |
या बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 वर्ष का डिप्लोमा | |
आयु सीमा | सामान्य/ईडब्ल्यूएस पुरुष: 21-37 वर्ष |
सामान्य/ईडब्ल्यूएस महिला: 21-40 वर्ष | |
ओबीसी/EBC: अधिकतम 40 वर्ष | |
SC/ST: अधिकतम 42 वर्ष | |
आवेदन शुल्क | OBC/सामान्य/EBC: ₹500 |
अन्य राज्य: ₹500 | |
SC/ST (बिहार निवासी): ₹125 | |
महिला/विकलांग (बिहार निवासी): ₹125 | |
चयन प्रक्रिया | कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) |
दस्तावेज़ सत्यापन (DV) | |
आवेदन प्रक्रिया | आधिकारिक वेबसाइट या दिए गए लिंक से 28 अगस्त 2025 से पहले ऑनलाइन आवेदन करें और प्रिंटआउट सुरक्षित रखें। |
Eibility Criteria
Bihar SHS Ophthalmic Assistant Recruitment 2025 के लिए पात्रता मापदंड की बात की जाए तो इसके लिए अभ्यर्थी के पास जीव विज्ञान या गणित में 10+2 उत्तीर्ण होना आवश्यक है । यानी आपके 12th में Biology या Math सब्जेक्ट हो ,और अभ्यर्थी ने ISC कर रखी हो । इसके साथ ही अभ्यर्थी ने ऑप्टोमेट्री में दो वर्षीय डिप्लोमा या फिर NPCB राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के अनुसार किसी भी मान्यता प्राप्त गवर्नमेंट हॉस्पिटल में नेत्र सहायक के रूप में 2 साल तक ट्रेनिंग की हो या प्रशिक्षण प्राप्त किया हो।
या फिर अभ्यर्थी को बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी सरकारी निजी या अर्ध सरकारी संस्थान में नेत्र सहायक के रुप में 2 साल का डिप्लोमा आवश्यक है।
बिहार नेत्र सहायक भर्ती Application Date
अभ्यर्थी अगस्त 2025 से अपना आवेदन शुरू कर सकते हैं यानी की 14 अगस्त 2025 को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2025 से अभ्यर्थी शुल्क भुगतान भी 28 अगस्त 2025 को ही कर सकते हैं, और परीक्षा तिथि विस्तृत नोटिफिकेशन में जारी कि जाएगी
एप्लीकेशन फीस
जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में अपना आवेदन करना चाहते है ,उनका आवेदन शुल्क निम्न अनुसार है , जैसे कि ओबीसी सामान्य EBC का ₹500 और दूसरे राज्यों के सभी उम्मीदवारों के लिए ₹500 एससी-एसटी बिहार मूल निवासी उम्मीदवारों के लिए 125 रुपए महिला विकलांग बिहार निवासी उम्मीदवारों के लिए 125 रुपए
बिहार एसएचएस नेत्र सहायक अधिसूचना 2025 Age Criteria
अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 37 वर्ष पुरुषों के लिए जनरल और ईडब्ल्यूएस और महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष जनरल और ईडब्ल्यूएस के लिए।
और ओबीसी और EBC के पुरुष /महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष और एसटी और एससी की महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष और पुरुषों के लिए भी एसटी एससी वालों के लिए 42 वर्ष भर्ती के नियमों के अनुरूप आयोग में छूट दी जाएगी
Bihar SHS Ophthalmic Assistant Recruitment 2025 ऑनलाइन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया
जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए यानी कि नेत्र सहायक पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं। 28 अगस्त 2025 से पहले अपना आवेदन जमा कर दें। और आवेदन करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए LINK के माध्यम से या बिहार SHSB की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से APPLY LINK का उपयोग करके अपना फार्म भरे और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और आवेदन 28 अगस्त 2025 से पहले भरले और इसकी हार्ड कॉपी या एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख ले।
सिलेक्शन प्रोसेस
- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
- दस्तावेज सत्यापन(D V)
एस एच एस नेत्र सहायक भर्ती कुल पद
Bihar SHS Ophthalmic Assistant Recruitment 2025 के लिए कुल 220 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
बिहार एसएचएस नेत्र सहायक भर्ती महत्वपूर्ण प्रश्न
प्रश्न 1 बिहार एस एच नेत्र सहायक रिक्ति के लिए योग्यता क्या है
बिहार SHS नेत्र सहायक व्यक्ति के लिए आपको सबसे पहले आईएससी यानी कि जीव विज्ञान व गणित में या फिर इसके साथ 10+2 यानी की 12th उत्तीर्ण होना चाहिए। और ऑप्टोमेट्री में 2 वर्ष की डिप्लोमा या फिर NPCB राष्ट्रीय आंधता नियंत्रण कार्यक्रम के दिशा निर्देशों के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त सरकारी अस्पताल में नेत्र सहायक के रूप में दो वर्ष का ट्रेनिंग पूरी हो।
प्रश्न 2 बिहार एसएचएस नेत्र सहायक भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे
Bihar SHS Ophthalmic Assistant Recruitment 2025 के ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त 2025 से आज से शुरू हो चुके हैं
Quick Important Links
- Official Website – Click Here
- Official Notification – Click Here
Other Schemes
- Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana
- PM KUSUM Yojana
- Palanhar Yojana Rajasthan
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana
- प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना
- Rajasthan Chief Minister Relief Fund – Medical Help
सरकारी भर्तियो की लिस्ट
- WB NEET 2025 Counselling का पहला Round Result जारी
- RRB Section Controller Recruitment 2025 – Apply Online
- RRC SR Apprentice Recruitment 2025 Notification, Apply Now
- IOCL Western Region Recruitment 2025
- पंजाब और सिंध बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर के 750 पदों पर भर्ती
- RPSC Junior Legal Officer Recruitment 2025
- IB Junior Intelligence Officer Grade II Online Form 2025
- पश्चिम मध्य रेलवे में 10वीं पास के लिए 2865 पदों पर भर्ती जारी- Apply Now