Up Police SI Bharti 2025 । यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2025

Up Police SI Bharti 2025 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पदों के लिए भर्ती  का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है ,जो की 4543 पदों के लिए है, यह आधिकारिक नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है ,इसमें आवेदन फार्म 12 अगस्त 2025 से शुरू हो गए हैं।

Utter Pradesh SI Recruitment Vacancy Wise Post Details

Up Police SI Bharti 2025 एंड प्लाटून कमांडर के पदों के लिए 4543 पदों पर भर्ती  की आधिकारिक सूचना जारी की गई है ,इसमें सब इंस्पेक्टर यानी कि सिविल पुलिस के 4242 पद और सब इंस्पेक्टर सिविल पुलिस महिला के 106 पद व प्लाटून कमांडर सब इंस्पेक्टर सिविल पुलिस के 135 पद व Civil Police यानी कि सब इंस्पेक्टर Platoon कमांडर विशेष सुरक्षा बल के 60 पद इस तरह से पदों को वर्गीकृत किया गया है।

Up Police SI Bharti 2025
पद का नामपदों की संख्या
सब इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस)4242
सब इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस – महिला)106
प्लाटून कमांडर (सिविल पुलिस)135
सब इंस्पेक्टर (Platoon कमांडर, विशेष सुरक्षा बल)60

योग्यता मापदंड

Up Police SI Bharti 2025: उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर एवं प्लाटून कमांडर के पदों के लिए आए रिक्ति में दो तरह के पात्रता मापदंड देखे गए हैं एक है कि आपकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या है और दूसरे शारीरिक पात्रता मापदंड।

Education Qualification

Up Police SI Bharti 2025 शैक्षणिक पात्रता मापदंड की बात की जाए तो अभ्यर्थी के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त स्नातक यानी कि ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए दूसरा NIELIT (formerly DOEACC) द्वारा आयोजित कंप्यूटर परीक्षा वह भी ‘ओ’ लेवल कंप्यूटर परीक्षा उत्तीर्ण करना या उसके समक्ष कोई प्रमाण पत्र जो की मान्यता प्राप्त हो होना चाहिए।

इसके साथ ही Territorial Army में 2 वर्ष की सेवा कम से कम दी हो।

और the National Cadet Corps (NCC) का भी सर्टिफिकेट होना चाहिए।

Up Police SI Bharti 2025 फिजिकल स्टैंडर्ड क्राइटेरिया

Male Candidates में UR / OBC / SC के लिए 168 सेंटीमीटर की हाइट 79 से 84 सेंटीमीटर का सीना होना चाहिए और शेड्यूल्ड ट्राइब कास्ट के लिए यानी ST कैंडिडेट्स के लिए 160 सेंटीमीटर का हाइट और 77 से 82 सेंटीमीटर का सीना होना चाहिए। 28 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ पुरुष वर्ग के कैंडिडेट के लिए आवश्यक है ।

Female Candidates में UR / OBC / SC कैंडिडेट्स के लिए 152 सेंटीमीटर की हाइट और 40 किलो वजन होना चाहिए इसके साथ ही शेड्यूल्ड ट्राइब कास्ट के कैंडिडेट्स यानी की ST Candidates के लिए 147 सेंटीमीटर की हाइट और 40 किलोग्राम वजन होना चाहिए। 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर की (Race) दौड़ अनिवार्य है।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी Last Date से पूर्व अपना आवेदन करेंगे और इसके लिए आपको हमारे द्वारा दिए गए Apply Now लिंक के माध्यम से या फिर Up Police SI Bharti 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए SI और Platoon कमांडर के Link के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन करना है ।और यह आवेदन आपको 11 सितंबर 2025 से पहले करना है।

आवेदन संबंधी सभी दस्तावेज

Up Police SI Bharti 2025 के लिए व्हाइट बैकग्राउंड का पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो और सफेद कागज पर किए गए क्लियर काले या नीले पेन से सिग्नेचर ।सर्टिफिकेट जैसे की 10th पास 10+2 , ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट और इससे अधिक अगर क्वालिफिकेशन है तो उसे रिलेटेड सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है यदि आप इसे फॉर्म में भरते हैं तो।

इसके साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए जाति प्रमाण पत्र ,विकलांग भूतपूर्व सैनिक आदि विशेष श्रेणियां के अभ्यर्थियों के लिए उस श्रेणी से संबंधित सर्टिफिकेट और ईडब्ल्यूएस और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आय प्रमाण पत्र आवश्यक होगा।

Application Fees

UR / OBC / EWS कैंडिडेट्स के लिए ₹500 शुल्क

SC/ ST कैंडिडेट्स के लिए ₹400 शुल्क

श्रेणीशुल्क
UR / OBC / EWS₹500/-
SC / ST₹400/-

SI Platoon Commander Recruitment Imp Dates

Up Police SI Bharti 2025 के ऑनलाइन आवेदन 12 अगस्त 2025 से शुरू व ऑनलाइन आवेदन लास्ट डेट 11 सितंबर 2025 अभ्यर्थियों से निवेदन है कि वह 11 सितंबर 2025 से पूर्व अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर अपना पेमेंट कर दें क्योंकि पेमेंट की अंतिम दिनांक भी 11 सितंबर 2025 ही है।

इवेंटतिथि
आवेदन शुरू12 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि11 सितंबर 2025
पेमेंट की अंतिम तिथि11 सितंबर 2025

Age Criteria

Up Police SI Bharti 2025 और प्लाटून कमांडर भर्ती उत्तर प्रदेश आयु सीमा की बात की जाए तो न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 28 वर्ष आयु सीमा रखी गई है और इसमें नियम अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

न्यूनतमअधिकतम
21 वर्ष28 वर्ष (छूट नियमानुसार)

उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर और प्लांट कमांडर भर्ती चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा
  • शारीरिक मानक परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल टेस्ट

महत्वपूर्ण Links

  • आधिकारिक वेबसाइट – Click Here
  • आधिकारिक नोटिफिकेशन – Download
  • Apply Link – Apply Now

Other Schemes

सरकारी भर्तियो की लिस्ट

Leave a Comment