Sbi Bank Clerk Recruitment 2025 Apply Online | एसबीआई बैंक ने क्लर्क के 5180 पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी

Sbi Bank Clerk Recruitment 2025 Apply Online : एसबीआई बैंक ने क्लर्क 2025 की वैकेंसी 5180 पदों पर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करके यह घोषणा कर दी है कि अब आप एसबीआई बैंक क्लर्क के 5180 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एसबीआई के माध्यम से जारी की गई क्लर्क की भर्ती जो कि SBI Junior Associate (Clerk – Customer Support & Sales) के पोस्ट पर है । इसको ऑल इंडिया भर्ती के रूप में 5180 पदों के लिए जारी किया गया है , जिसका बेसिक सैलरी 24050 RSऔर इसके साथ में दिए जाने वाले भत्ते भी हैं।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने जूनियर एसोसिएट क्लर्क कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स एग्जीक्यूटिव के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन CRPD/CR/2025- 26/06 के माध्यम से 5180 पदों पर ऑल इंडिया वैकेंसी जारी की है।

आवेदन विवरण : Sbi Bank Clerk Recruitment 2025 Apply Online

Sbi Bank Clerk Recruitment 2025 Apply Online
जानकारीविवरण
भर्ती संगठनस्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
पोस्ट का नामजूनियर एसोसिएट (क्लर्क – कस्टमर सपोर्ट & सेल्स)
कुल पद5180 पद
नोटिफिकेशन नंबरCRPD/CR/2025-26/06
वेतन₹24,050/- + अन्य भत्ते
आवेदन प्रारंभ तिथि6 अगस्त 2025
अंतिम तिथि26 अगस्त 2025
प्रारंभिक परीक्षासितंबर 2025 (संभावित)
मुख्य परीक्षानवंबर 2025 (संभावित)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटsbi.co.in

अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा । Sbi Bank Clerk Recruitment 2025 Apply Online के लिए 6 अगस्त से 26 अगस्त तक फॉर्म भरे जाएंगे इसके बाद एसबीआई आपको प्रीलिम्स एक्जाम सितंबर में करवाइए और मेंस एग्जाम नवंबर 2025 के लिए आयोजित किया जाएगा।

वैकेंसी पदों का विवरण

CastVacancies
सामान्य (UR)2255
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)1179
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)508
अनुसूचित जाति (SC)788
अनुसूचित जनजाति (ST)450
कुल पद5180

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने जूनियर एसोसिएट क्लर्क और कस्टमर सपोर्ट और सेल्स एग्जीक्यूटिव के लिए जो 5180 पदों की भर्ती जारी की है उसमें सभी राज्यों के लिए अलग-अलग पदों की संख्या रखी गई है इसमें वर्ग वार पदों का विवरण भी दिया गया है जो कि इस प्रकार है ओबीसी के लिए 1179 पद व सामान्य वर्ग के लिए 2255 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 508, पद अनुसूचित जाति के लिए 788 पद व जनजाति के लिए 450 पद निर्धारित किए गए हैं।
एसबीआई प्रीलिम्स एग्जाम के बाद पदों की संख्या के 10 गुना अधिक अभ्यर्थियों को मेंस एग्जाम में बुलाया जाएगा।

आयु सीमा

Sbi Bank Clerk Recruitment 2025 Apply Online में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और उच्चतम आयु सीमा 28 वर्ष रखी गई है।
इसी प्रकार आरक्षित वर्ग यानी कि रिजर्व्ड कैटिगरी को गवर्नमेंट रूल्स के हिसाब से अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी और दी गई आयु सीमा का निर्धारण 1 अप्रैल 2025 को बेस मानकर किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

Sbi Bank Clerk की भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का प्रीलिम्स और मुख्य एग्जाम होने के बाद उनकी लोकल लैंग्वेज टेस्ट के आधार पर और मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर उनका चयन किया जाएगा इसमें उनका यह चयन प्रक्रिया फॉलो करनी है।

  • प्राथमिक एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
  • मुख्य परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
  • लोकल लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट (अगर लागू हुआ तो)
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल
  • अंतिम मेरिट लिस्ट जारी

आवेदन शुल्क : Sbi Bank Clerk Recruitment 2025 Apply Online

Sbi Bank Clerk Recruitment 2025 Apply Online में ओबीसी ईडब्ल्यूएस और सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए रखा गया है। और अनुसूचित जनजाति जाति दिव्यांग और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क शून्य रुपए रखा गया है।
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग यूपीआई डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।

शैक्षणिक योग्यता

EligiblityDetails
न्यूनतम योग्यताकिसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री
अंतिम वर्ष के छात्रपात्र, बशर्ते कि 31 दिसंबर 2025 तक डिग्री प्राप्त हो जाए

एसबीआई बैंक क्लर्क भर्ती का आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सूचित कर दें कि एसबीआई बैंक क्लर्क भर्ती में कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए एजुकेशन क्वालीफिकेशन एक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य रखा गया है।
ऐसे अभ्यर्थी जो अपने अंतिम वर्ष का पेपर देने जा रहे हैं वह अपनी ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट 31 दिसंबर 2025 से पहले प्राप्त कर ले तो वे आवेदन कर सकते हैं या फिर वे आवेदन तो कर सकते हैं। लेकिन उनका चयन तभी होगा जब वह 31 दिसंबर 2025 से पहले अपनी योग्यता अर्जित कर लेंगे या उसका प्रूफ दे देंगे।

एसबीआई क्लर्क भर्ती में पेपर पैटर्न का निर्धारण

प्राथमिक पेपर का पैटर्न

विषयप्रश्नअंकसमय
General English303020 मिनट
Quantitative Aptitude353520 मिनट
Reasoning and Computer Knowledge353520 मिनट
कुल1001001 घंटा
  • अंग्रेजी भाषा में 30 क्वेश्चन 30 नंबर के और 20 मिनट का समय सेक्शनल होगा।
  • अंकगणितीय क्षमता में 35 क्वेश्चन 35 नंबर के और 20 मिनट का समय सेक्शनल होगा।
  • तर्कशक्ति परीक्षण में 35 क्वेश्चन 35 नंबर के और 20 मिनट का समय सेक्शनल होगा।

मुख्य परीक्षा में पेपर पेटर्न

विषयप्रश्नअंकसमय
General/Financial Awareness505035 मिनट
General English 404035 मिनट
Quantitative Aptitude505045 मिनट
Reasoning and Computer Knowledge506045 मिनट
कुल190200160 मिनट

मेंस (Mains Exam ) एग्जाम में जनरल और फाइनेंशियल अवेयरनेस नंबर के और 35 मिनट का समय दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त सामान्य अंग्रेजी में 40 क्वेश्चन 40 नंबर के और 35 मिनट का समय दिया जाएगा और अंकगणितीय क्षमता में 50 क्वेश्चन 50 नंबर के 45 मिनट का समय दिया जाएगा। रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर नॉलेज में 50 क्वेश्चन 60 नंबर के और 45 मिनट का समय दिया जाएगा। कुल मिलाकर आपको 190 क्वेश्चन 200 नंबर के और 2 घंटे 40 मिनट का समय इस मुख्य परीक्षा के लिए मिलेगा।

Sbi Bank Clerk अभ्यर्थियो के लिए विशेष निर्देश

  • नेगेटिव मार्किंग 1/4th रखी जाएगी
  • प्रीलिम्स एक्जाम क्वालीफाइंग नेचर का होगा और फाइनल मेरिट लिस्ट मुख्य एग्जाम के आधार पर तय की जाएगी।
  • दोनों एग्जाम सीबीटी आधारित है

आवेदन प्रक्रिया : Sbi Bank Clerk Recruitment 2025 Apply Online

How to Apply SBI Bank Clerk Vacancy 2025

1 1 hour

Go To Official Website

इंडियन स्टेट बैंक (State Bank Of India) की ऑफिशल वेबसाइट sbi.Co.In पर जाना होगा।

Click On Careers Tab

अब यहां पर करियर्स वाले Tab पर क्लिक करना होगा

Click On Current Openings

अब इसमें करंट ओपनिंग ऑप्शन आपको दिख जाएगा

Click On SBI JA Notification Link

इसके अंदर आपको SBI Junior Associate (Clerk – Customer Support & Sales) नोटिफिकेशन 2025 के लिंक पर क्लिक करना है।

Read Notification

अभ्यर्थी एक बार नोटिफिकेशन अपने स्तर पर अवश्य पूरा पड़े।

Apply Now – Registration

अब अप्लाई Now पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है।

Fill Application Form

अब एप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से उचित जानकारी के साथ भरना है।

Submit Document

अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो हस्ताक्षर तय फॉर्मेट में अपलोड करने हैं।

Fees Payment

दिए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना है

Finale Submit/Printout

अंत में फाइनल सबमिट करके अपनी हार्ड कॉपी निकाल लेनी है।

SBI Bank Clerk Vacancy 2025 Important Links

Other Schemes

सरकारी भर्तियो की लिस्ट

Leave a Comment