RRB Ug Admit Card Download 2025 | आरआरबी एनटीपीसी यूजी एडमिट कार्ड 2025 जारी

Rrb Ug Admit Card Download 2025 : आरआरबी यानी की रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी अंडरग्रैजुएट परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं यह परीक्षा 7 अगस्त से 8 सितंबर तक चलने वाली है।

आधिकारिक सूचना : RRB Ug Admit Card Download 2025

विवरणजानकारी
भर्ती बोर्डरेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
परीक्षा का नामNTPC UG (Undergraduate)
सूचना संख्याCEN 05/2025
परीक्षा मोडCBT-1 (पेन और पेपर आधारित)
RRB Ug Admit Card Download 2025

आरआरबी एनटीपीसी यूजी एडमिट कार्ड 2025 के लिए आधिकारिक सूचना के CEN 05/2025 सूचना पत्र के माध्यम से सूचना जारी की गई है।

एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया

विवरण
RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrb.digialm.com पर जाएं
“CEN 05/2025 (NTPC-UG): CBT-1” लिंक पर क्लिक करें
“Download City Intimation and E-Call Letter for CBT 1” पर क्लिक करें
लॉगिन करें:
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट लें .
  • अभ्यर्थियों को एनटीपीसी उस के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।rrb. Digialm. Com यह आधिकारिक वेबसाइट है।
  • अब अभ्यर्थियों को इस वेबसाइट पर जाने के बाद आधिकारिक नोटिफिकेशन के नंबर CEN 05/2025 एनटीपीसी UG CBT 1 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद डाउनलोड सिटी इंटीमेशन और E कॉल लेटर फॉर सीबीटी 1 ऐसा SHOW होगा इस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपका पंजीकरण संख्या दर्ज करने का ऑप्शन खुलेगा बॉक्स में अपनी यूजर आईडी अर्थात पंजीकरण संख्या दर्ज करें जन्मतिथि को पासवर्ड के रूप में डालें दिए गए फॉर्मेट के अंतर्गत और कैप्चा कोड पर क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले
  • अब एडमिट कार्ड का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं और इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं
  • इसके अतिरिक्त यदि आपने अब एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है तो यह हो सकता है की पोस्ट के माध्यम से आपका एडमिट कार्ड आप तक पहुंचे।

एक्जाम प्रोसेस : RRB Ug Admit Card Download 2025

तारीख7 अगस्त 2025 से 8 सितंबर 2025
मोडऑफलाइन (CBT-1)
शिफ्टेंकुल 3 शिफ्ट


RRB Ug Admit Card Download 2025 एग्जाम 2025 ,7 अगस्त से 8 सितंबर 2025 तक होने वाला है । इसमें आपको CBT 1 एग्जाम होगा जो की ऑफलाइन मोड में होगा।

शिफ्टसमय
शिफ्ट 1सुबह 9:00 से 10:00
शिफ्ट 2दोपहर 12:45 से 2:15
शिफ्ट 3शाम 4:30 से 6:00


सीबीटी 1 एग्जाम 3 सीटों में होगा प्रथम बड़ी सुबह 9: 00 से 10: 00 बजे द्वितीय पारी 12:45 बजे से 2: 15 तक । एवं अंतिम थर्ड पारी शाम 4: 30 बजे से 6: 00 तक।
एग्जाम सिटी संबंधी सूचना 29 जुलाई 2025 को जारी होगी और एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले अर्थात जारी हो चुका है।

PARIKSHA केंद्र पर उपस्थित संबंधी निर्देश

  • Admit Card की प्रिंटेड कॉपी
  • अपना एक ऑथेंटिकेट आईडेंटिटी जैसे आधार कार्ड वोटर आईडी ,पैन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इनमें से कोई एक। आदि लेकर ही परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हो अपने साथ अपने दो फोटो भी ले जाएं ताकि ऐसी स्थिति में वह काम आएंगे जब आपका फेस ऐलान करें या फिर आप किसी आइडेंटी में आपकी बचपन की फोटो हो तो ऐसे संदर्भ में अपनी दो फोटो अपने साथ हमेशा रखें।

एलिजिबिलिटी एंड सिलेक्शन प्रोसेस

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th कक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • सिलेक्शन प्रोसेस
  • CBT 1 एग्जाम
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट
  • मेरीट बेस्ड सिलेक्शन

Link To RRB Ug Admit Card Download 2025

Other Schemes

सरकारी भर्तियो की लिस्ट

Leave a Comment